big news today : लक्सर भगवानपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत खराब होने में चीनी मिलों के गंदे पानी की भूमिका की होगी जांच

Bijnor Dehradun Delhi Haridwar Uttar Pradesh Uttarakhand


Big News Today

हरिद्वार: (Big News Today) चीनी मिलों के गंदे पानी से गन्ने के खेतों में होने वाले नुकसान की जांच के कैबिनेट मंत्री निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियों ने गन्ना एवं चीनी विकास मंन्त्री से शिकायत करते हुए कहा था कि लक्सर, भगवानपुर क्षेत्र में आई बाढ़ के साथ ही चीनी मिलों से निकला गंदा कैमिकल युक्त पानी ने गन्ने की फसलें खराब कर दी हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड के पशुपालन, गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद हरिद्वार के अंतर्गत खानपुर लक्सर भगवानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात भी की और उनकी फसलों को हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही बहुगुणा ने किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भगवानपुर स्थित कृषि मंडी में गन्ना किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में गन्ने की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ने की फसल के नुकसान का आंकलन करके जल्द ही रिपोर्ट बनाई जाए। मैं स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाउंगा।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदपुर, हुसैनपुर, मोहम्मदपुर, डोशनी, अकोड़ा कला, खानपुर विधानसभा के ग्राम कालेवाली, सादाबाद कोड़े वाली, मोहना वाला, चन्द्रपुरी बांगर, आदि क्षेत्रों का दौरा किया। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनाली नदी में बाढ़ से हुए भू-कटाव का निरीक्षण भी किया। मंत्री बहुगुणा ने मौके पर मौजूद एसडीएम भगवानपुर को निर्देश दिए कि नदी पर हो रहे भू कटाव की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस दौरान बहुगुणा के साथ पूर्व मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह सहित बीजेपी के कई नेता और विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।