संवेदनशील मंत्री: पशुओं का ‘चारा भूसा’ ना बाहर ले जाया जा सकेगा और ना स्टोर कर सकेंगे, मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर आदेश जारी

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

राज्य में इस समय पशुओं के चारे भूसे की दाम बढ़ौत्तरी और जमाखोरी की समस्या सामने आ रही रही, जिसके चलते पशुओं को पर्याप्त चारा नहीं मिलने और महंगा भूसा मिलने की समस्या हो रही है। जो भूसा 400से 600 रुपये कुंतल मिलता था अब वो 900 से 1300 रुपये कुंतल तक मिल रहा है ।

आदेश का प्रथम पृष्ठ

अन्य कुछ राज्यों द्वारा अपने यहां का गेहूं का भूसा बाहर भेजने पर पाबंदी लगा दी गई है, इससे भी उत्तराखंडकी दिक्कत बढ़ गई है। पशु पालकों और किसानों की शिकायत पर मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश का अंतिम पृष्ठ

अब उत्तराखंड से भूसा बाहर नहीं जाएगा। भूसे का विक्रेताओं द्वारा अनावश्यक भंडारण नहीं किया जा सकेगा, ईंट भट्ठा आदि में भूसा जलाने को 15दिन तक रोक रहेगी, साथ ही राज्य में पराली जलाने पर भी रोक रहेगी। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आदेश जारी कर दिए हैं।