बड़ी खबर: IPL में खेलेंगे उत्तराखंड के दो खिलाड़ी…आर्यन और अनुज, कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी 

Uttarakhand


Big News Today

Uttrakhand : भारत में आईपीएल को क्रिकेट का त्योहार कहा जाता है। इस बार भी क्रिकेट के इस त्योहार के लिए तैयारियां जोरों शोरो से की जा रही हैं। खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। नैनीताल जनपद के लिए आईपीएल की नीलामी खासा अच्छी रही है। इस बार नैनीताल जिले के दो खिलाड़ी, आर्यन जुयाल और अनुज रावत आईपीएल टीमों में चुने गए हैं। बता दें कि आर्यन और अनुज भारत के लिए भी साथ खेल चुके हैं। दोनों ने भारत की कप्तानी भी की है।उत्तर प्रदेश टीम से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल को पहली बार किसी आईपीएल टीम में चुना गया है।

उन्हें पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। इसके अलावा दूसरी अच्छी खबर नैनीताल के रामनगर से आई है। जहां के अनुज रावत को विराट कोहली की टीम आरसीबी ने खरीदा है। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलने वाले बाएं हाथ के विकेट कीपरबल्लेबाज़ अनुज रावत को 3.40 करोड़ में खरीदा गया है।