Alert: उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट, कुमाऊं में रेड तो गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट जारी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और आंध्र में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण देश में शीतकालीन बारिश का दौर जारी है। आज भी उत्तराखंड और हिमाचल में भारी वर्षा का अलर्ट है तो यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटों में देश के कई राज्यों में वर्षा हुई। 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं।