Big News Today Report
Adventure Places: गर्मियों का सीज़न शुरू हो चुका है और आप कॉलेज या ऑफिस के कामकाज से थक गए हैं और मूड फ्रेश करने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको दोस्तों या पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाना चाहिए। वैसे तो भारत में घूमने के लिए काफी सारे अच्छे और सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जहां आप दोस्तों के साथ जाकर चिल कर सकते हैं। लेकिन थकान दूर करने के साथ ही मस्ती करने के मूड में हैं और अपनी यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं तो किसी एडवेंचर डेस्टिनेशन का चयन करें। आपके रोमांचक सफर का मजा दोगुना हो सकता है। यहां आपको कुछ शानदार एडवेंचर जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप दोस्तों संग मिल कर एन्जॉय कर सकते हैं। इन जगहों पर आपका मजा दोगुना हो जाएगा और मन व शरीर फ्रेश और रिलैक्स महसूस करेगा। चलिए जानते हैं पांच पैसा वसूल रोमांच से भरपूर जगहों के बारे में।
एडवेंचर ट्रिप के लिए बेस्ट जगहें
गोवा
पार्टनर या दोस्तों के साथ यात्रा पर जा रहे हैं तो इस मौसम में गोवा जा सकते हैं। गोवा में आप दोस्तों संग पानी का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां गो-कार्टिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग आदि करने के साथ ही फिशिंग और डॉल्फिन देखने का भी मजा आप ले सकते हैं।
मनाली
गर्मी के मौसम में मनाली बेहतरीन जगह है, वहीं अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो मनाली में आपको काफी मजा आएगा। मनाली में कई एडवेंचर एक्टिविटी में आप शामिल हो सकते हैं। राफ्टिंग और ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग, हाईकिंग आदि दोस्तों के साथ करके अपने सफर को यादगार बना सकते हैं।
लेह- लद्दाख
गर्मियों में किसी रोमांचक सफर पर जाने के लिए लेह -लद्दाख बेहतरीन जगह है। एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए लेह-लद्दाख पसंदीदा जगह है। माउंटेन बाइकर्स के बीच यह जगह मशहूर है। लेह-लद्दाख में आप व्हाइट वाटर राफ्टिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
ऋषिकेश
कम पैसों में रोमांचक सफर के लिए आप उत्तराखंड के ऋषिकेश जा सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, वाटरफॉल ट्रेकिंग और फ्लाइंग फॉक्स का भरपूर मजा मिलेगा। अगर शांत माहौल में आराम करना चाहते हैं तो गंगा किनारे शाम के समय दोस्तों के साथ रिलैक्स कर सकते हैं।
औली लेक
उत्तराखंड का औली लेक स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। इस शहर की खूबसूरती जितना आपके मन को सुकून पहुंचाएगी, उतना ही यहां की एक्टिविटी आपको आनंदित करेंगी। यहां आप आठ सौ मीटर लंबी चेयर लिफ्ट का भी आनंद ले सकते हैं।