Big News Today : संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेस महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा व वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान से सचिवालय में भेंट की महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने उनको नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने यह कि 12 वर्षों बाद नर्सिंग की भर्ती हमारे प्रदेश में आई है और हमारे प्रदेश में हजारों की संख्या में नर्सिंग बेरोजगार दर-दर भटकने को मजबूर हैं । जबकि और बाहरी राज्यों के आवेदकों और फर्जी स्थाई निवास से आवेदन करने वाले आवेदक किस प्रकार उत्तराखंड प्रदेश के मूल निवासियों का अधिकार छीन रहे हैं ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रवीन्द्र जुगरान ने बताया की नर्सिंग के 3000 पदों पर जो वर्षवार भर्ती गतिमान है उसमें शत् प्रतिशत नियुक्ति उत्तराखंड के डोमोसाईलियों से ही होगी जिनके पास उत्तराखंड के वैध अधिवास प्रमाण पत्र हैं। जिन्होंने फर्जी डोमोसाईल अधिवास प्रमाण पत्र बनाये हैं उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही होगी और जिन अधिकारियों ने फर्जी डोमोसाईल अधिवास प्रमाण पत्र जारी किए हैं उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही करायेंगे।
आज की प्रतिनिधिमंडल में संगठन सचिव गोविंद सिंह रावत उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत महिपाल सिंह, नीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे