दिवंयाग बेडमिंटन खिलाड़ी नीरजा को इंजिनियर नरेन्द्र सिंह ने दिये 25000 रुपये

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी एवं विश्व पैरा बेडमिंटन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने जा रही दिवंयाग खिलाड़ी नीरजा को सिंचाई विभाग, उत्तराखंड से सेवानिवृत्त इंजिनियर नरेंद्र सिंह, जो कि लंबे समय तक इन्सटीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है, ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रुपये 25000/- की सहायता प्रदान की। उत्तराखंड, ऋषिकेश निवासी नीरजा दिनांक 01 से 6 नवम्बर 2022 तक टोक्यो, जापान में आयोजित की जा रही विश्व पैरा बेडमिंटन चैम्पियनशिप -2022 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग एवं अन्य खर्चों में सहयोग स्वरूप आर्थिक मदद की आवश्यकता होने पर विद्युत लोकपाल एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार सुभाष कुमार आई. ए. एस. के परामर्श पर उत्तराखंड की इस उदीयमान खिलाड़ी को आज सहायता स्वरूप यह धनराशि प्रदान की गयी। इस मौके पर इन्सटीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, उत्तराखंड राज्य केंद्र के मानद सचिव इंजिनियर सतीश चन्द और कार्यकारिणी समिति के सदस्य इंजिनियर नरेन्द्र कुमार यादव के साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी इस आयोजन में मौजूद थे। सभी उपस्थित सदस्यों ने नीरजा को प्रतियोगिता में विजयी होने और भारत का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएं दी। वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नरेन्द्र सिंह ने न केवल उत्तराखंड में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय सहयोग दिया है अपितु टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत विस्थापन जैसे जटिल कार्य पूरा करने हेतु भी उनकी प्रतिबद्धता राज्य के लिए मुख्य भूमिका निभा रही है। वर्तमान में सिंह विभिन्न संस्थाओं के माध्यम के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर सामाजिक कार्यों में राज्य के विकास में सहभागी बनते रहे हैं। सतीश चन्द चौहान जो देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव भी हैं ने कहा कि वरिष्ठजनों की ओर से असमर्थ खिलाड़ियों को इस प्रकार की सहायता उनका होसला बढाने और राज्य में खेलों के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है।