देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड सरकार ने राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से अगले तीन साल तक रहेगा। योगेश की नियुक्ति पर तमाम पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों से उन्हें बधाई दी है। प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। सीएम की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास शामिल हैं।

प्रेस क्लब ने उन्हें सूचना आयुक्त बनाने पर सीएम का आभार जताया है। पत्रकार संगठनों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने योगेश की नियुक्ति को धामी सरकार का महत्वपूर्ण और सराहनीय फैसला बताया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी भट्ट को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं।