Ankita Murder Case: पुलकित व सौरभ नार्को टेस्ट के लिए तैयार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: ऋषिकेश के वनंतरा रिसार्ट एक महिला कर्मचारी की हत्या में मुख्य आरोपित पुलकित आर्या व सौरभ भास्कर नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं।

इसी दौरान पुलकित ने सहमति के साथ कुछ शर्तें भी रखी हैं। उसने कहा है कि उससे पूछताछ की वीडियोग्राफी और रिकॉर्डिंग की जाए। ताकि, उसमें कोई छेड़छाड़ न कर सके।  वहीं, तीसरे आरोपित अंकित गुप्ता ने जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 22 दिसंबर को नियत की है, जिसमें नार्को व पालीग्राफ टेस्ट पर फैसला हो सकता है।

हत्या के मामले में गिरफ्तार रिसार्ट मालिक पुलकित आर्या, सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता का नार्को व पालीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए एसआइटी की ओर से बीते शुक्रवार को कोटद्वार(पौड़ी गढ़वाल) के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट में प्रार्थनापत्र दायर किया गया था।

सोमवार को अदालत ने प्रार्थनापत्र पर सुनवाई की। नार्को व पालीग्राफ टेस्ट के लिए विभिन्न जेलों में बंद तीनों आरोपितों से जवाब मांगा गया था। तीनों ने जेल से जवाब भेजे। इस दौरान केस के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या और सौरभ भास्कर ने नार्को व पालीग्राफ टेस्ट के लिए हामी भरी है,