देहरादून ( by: Faizan Khan )
दून व्यापार मंडल के व्यापारियों की मुहिम रंग लाई है, और सरकार ने दो दिन पहले जारी आदेश में संशोधन करते हुए व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। अब 9 , 11, और 14 जून को 8बजे से शाम 5बजे तक बाजार खुलेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। यानी दून व्यापार मंडल की मुहिम रंग लाई है। आपको बता दें कि आपके पसंदीदा भरोसेमंद Big News Today ने पहले ही बाजार 5बजे तक खुलने की संभावना जताई थी। 2 दिन पहले हुए आदेश में 1बजे तक ही दुकाने खोलने का आदेश था। व्यापारी अपनी मांग लेकर मंगलवार को मंत्री गणेश जोशी के पास गए थे। मंत्री गणेश जोशी ने सीएम से बात करके बाजार 5 बजे तक खुलने की वकालत की थी। मंत्री गणेश जोशी की सीएम से वार्ता के बाद माना जा रहा था कि व्यापारियों की मांग में ली जाएगी।