DAV पीजी कॉलेज में एक बार फिर ABVP ने लहराया अपना परचम , ये बने नये अध्यक्ष , एनएसयूआई का फिर टूटा सपना

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today )

डीएवी महाविधालय में एक बार फिर ऐबीवीपी ने अपना परचम लहराया है, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दयाल सिंह बिष्ट ने भारी मतों से विजय प्राप्त की है।जबकि सचिव पद पर हुए कांटे के मुकाबले में मनमोहन सिंह जीतने में सफल हुए। दयाल सिंह बिष्ट ने 2295 वोट से जीत दर्ज की।उधर एनएसयूआई के अंकित बिष्ट 1524 पर ही रह गए।

आपको बता दे कि उत्तराखंड में 123 महाविद्यालयों में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ,इसी कड़ी में देहरादून के डीएवी महाविद्यालय में भी बड़ी संख्या में युवा वोटिंग के लिए कॉलेज पहुंचे। एक तरफ एबीवीपी के सामने अपने पिछले 14 सालों के रिकॉर्ड को बनाए रखना चुनौती था तो वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई के लिए अपने 14 साल के वनवास को तोड़ना बड़ी चुनौती। मतदान में ख़ास बात ये थी कि छात्राओं की संख्या ज़्यादा देखने को मिली।


मतदान को लेकर युवाओं में जो उत्सुकता दिखी इसलिए भी थी क्योंकि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से महाविद्यालयों में चुनाव नहीं हो पाए हैं।