देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभिनेता अक्षय कुमार को सरकारी आवास में ब्रांड़ एंबेसडर बनाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने घोषणा रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा चुनाव आदर्श आचार सहिंता का किया उल्लंघन किया गया है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को बनाया ब्रांड़ एंबेसड़र, रोक लगाने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड़ को ईमेल व सीविजिल के माध्यम से की शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होने कहा कि उत्ताराखण्ड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आर्दश आचार सहिंता का उल्लंघन, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड़ एंबेसड़र बनाया है जिसकी फोटों विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्टोनिक मीडिया व सोशल मीडिया आदि में प्रचारित प्रासारित भी की गई है।
उत्ताराखण्ड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को बुलाकर बकायदा उन्हें उत्ताराखण्ड़ का ब्रांड़ एंबेसड़र का प्रस्ताव किया गया व अक्षय कुमार द्वारा स्वीकार भी किया गया है। मुख्यमंत्री आवास का भी चुनाव प्रभावित करने के उददेश्य से दुरुपयोग किया गया है। उपरोक्त ब्राड़ एंबेसड़र का प्रस्ताव सरकारी आवास में दिया जाना आर्दश चुनाव आचार सहिंता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है जो कि स्वतंत्र व निषपक्ष चुनाव को प्रभावित करने का मुख्यमंत्री का प्रयास है। लगता है कि उत्ताराखण्ड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने को आर्दश चुनाव आचार सहिता व कानून से ऊपर समझतें है। उन्होने मुख्य चुनाव आयुक्त व राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तनराखण्ड़ का ब्रांड़ एंबेसड़र बनाये जाने की घोषणा पर तत्काल रोक लगाने के आदेश देने की मांग की है, कहा कि जिससे की राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराया जाना सभंव हो सकें व मुख्यमंत्री के स्तर से चुनाव प्रभावित करने के प्रयास पर भी रोक लग सकें।