4G के बारे में जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे आप, देखिये क्या कारनामे कर रहा है 4जी!

Uttarakhand


फोटो: 4g के सदस्य एवं सुभाष भट्ट

देहरादून (रिपोर्ट : फैज़ान ‘फ़ैज़ी’ )

4g मिशन के (गौ,गंगा,’गॉंव और गांधी =4g)के सदस्यो ने नवादा ,बदरीपुर ,माजरी माफी की आगनबाडी कार्यकर्ताओ,आगनबाडी सहायको ,आशा वर्कर,भोजन माताओ को राज्य सरकार की आयुश कीट, के साथ पी पी कीट,’मास्क(n 95 ) सेनेटाईजर तथा जरुरी सामान भेंट किया। इस अवसर अपने विचार रखते हुए 4g मिशन के सयोजक सुभाष भट्ट ने कहा कि कारोना की रफतार कम जरुर हूई है लेकिन कारोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए कोरोना गाईड़ लाईन का हम सभी को पालन करना बहुत जरुरी है।

सामान वितरित करते हुए संयोजक श्री सुभाष भट्ट एवं अन्य

इस अवसर पर सभी लोगो ने वेकसीन लगवाने के लिये अधिक से अधिक जागरुकता फ़ैलाने पर जोर दिया एवम कोरोना महामारी से मारे गये जरूरत मन्द लोगो तक मदद की बात भी कही। सभी ने मृतकों के प्रति सवेदनाएं भी व्यक्त की। सभी लोगों ने एक स्वर मे 4g मिशन के कोरोना काल खंड मे किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर 4g मिशन के सदस्य गौरी रोतेला,शर्मिला शाही ,सुमित्रा थापा; मूकेश नेगी ,दुर्गा यादव,’प्रभा गुसाई,सुधीर पाल ,तथा कुलदीप नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।