देहरादून ( By : Faizan Khan ‘ Faizy’ )
उत्तराखंड कॉग्रेस की प्रदेश सह-प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह का आज 22जून को जन्मदिन मनाया गया। काँग्रेस नेताओं ने सह-प्रभारी दीपिका पांडेय को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कमेटी के चैयरमैन श्री राजीव महर्षि ने प्रदेश सह-प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के जन्मदिन पर केक काटकर बधाई प्रेषित की हैं। उन्होंने सहप्रभारी को पत्र प्रेषित करके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी हैं साथ ही कहा है कि आगामी चुनाव में राज्य की महिलाओं को उनका मार्गदर्शन मिलेगा। मीडिया कमेटी चैयरमैन के अलावा अजय सिंह, अजय नेगी, योगेश चालगा, अनिल सिंघारी सहित कई नेताओं ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रदेश सह-प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह अभी हाल ही में नियुक्त की गईं हैं और कोरोना काल के चलते अभीतक कोई दौरा उनका उत्तराखंड में नहीं लगा है। माना जा रहा है कि कोरोना के हालात सामान्य होते ही प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ ही सह-प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह और दूसरे सह-प्रभारी राजेश धर्माणी भी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। दीपिका पांडेय सिंह छत्तीसगढ़ से हैं राजेश धर्माणी हिमाचल प्रदेश से हैं।