देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर नियुक्त होने के बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से अगले तीन साल तक रहेगा। योगेश की नियुक्ति पर तमाम पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों से उन्हें बधाई दी है।
