मानदेय मिलने पर जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने जताया आभार

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने सभी कर्मचारियों का मानदेय मिलने पर आभार जताया है। संगठन का कहना है कि शाखा देहरादून जलकल की कड़ी मेहनत संघर्ष के बाद अधिशासी अभियंता दक्षिणी आशीष भट्ट व अधिशासी अभियंता उत्तर संजय सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को मानदेय दिया गया ।

जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला और मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी व मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा एवं मंडल महामंत्री शिशुपाल रावत ने मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक जल संस्थान तथा सचिव प्रशासन जल भवन का आभार व्यक्त किया है।

मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा, जीवानंद भट्ट, मदन पाल ,सुभाष सलहोत्रा, कमलेश्वर पटवाल, महेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, धनपाल कमलेश, भारद्वाज सरोज, शर्मा दुलारी आदि ने भी आभार जताया है।