BIG NEWS TODAY : देहरादून। जल संस्थान ने कहा है कि जलमूल्य व सीवर सीट शुल्क के अवेशष देयकों (एरियर) का 31 मार्च तक एकमुश्त भुगतान करने पर विलंब शुल्क में पूरी छूट दी जाएगी। पानी और सीवर के बकाएदारों को उत्तराखंड जल संस्थान ने बकाया जमा करने पर विलंब शुल्क माफ करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि जलमूल्य और सीवर शुल्क का उपभोक्ताओं पर बकाया राशि को लेकर जल संस्थान वसूली अभियान चला रहा है ताकि विभाग का राजस्व इकट्ठा हो सके। इसके साथ ही जल संस्थान ने पानी में किसी प्रकार की शिकायत होने पर जनता को जागरुक रहने की अपील की है।
मुख्य महाप्रबंधक निलिमा गर्ग ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को यदि दूषित पानी की शिकायत मिलती है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1916 एवं 18001804100 पर सूचना दें। उन्होने कहा कि पानी की बरबादी ना हो इसको लेकर भी जनजगारुकता बहुत जरुरी है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि क्योंकि अनेक उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन के पाईप नाली या सीवर मेनहोल से होकर गुजरते हैं ऐसे में लीकेज को लेकर बहुत जागरुक रहने की जरुरत है। इसके अलावा कई घरों में टुल्लु पंप चलाने के कारण भी लीकेज वाले स्थान से पानी खिंच जाता है और घरों में दूषित पानी की शिकायत आने की संभावना रहती है।