BIG NEWS TODAY : बिग न्यूज टूडे की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है। जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर रहने वाले आपके बिग न्यूज टुडे ने आपको बताया था कि देहरादून में गांधी पार्क के सामने पायल और छायादीप सिनेमा वाली गली में बिजली के ट्रांसफार्मर के खंबों से 11 हजार वाट की लाईन से अर्थिंग-बैलेंसिंग की तार टच होने का खतरा बना हुआ है।

बिग न्यूज टुडे की खबर का संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के क्षेत्रीय एसडीओ भानू प्रताप ने तुरंत बिजली कर्मचारियों को मौके पर भेजा I कर्मचारियों ने जांच के बाद पाया कि खंबे से नीचे जमीन में गड़ा earthing wire ढीली हो चुकी हैI साथ ही खंबे को मजबूत स्थिति में पाते हुए कर्मचारियों ने earthing balancing की खतरे वाली तार को ही हटा दिया है I इससे लोगों ने राहत की साँस ली है I और बिजली विभाग का आभार जताया है I