देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रदेश में सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने कहा कि मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वह निडर और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने भी देहरादून में मतदान किया। मतदान के लिए सुबह से ही उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।