देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ा दी है। मतदान शाम के छह बजे तक चलेगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य के कई बड़े दिग्गज परिवार के साथ अपना वोट डालने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी और मां के साथ खटीमा में वोट डालने पहुंचे।