देहरादून
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक नई तरह की चर्चा को जन्म दिया है। हरीश रावत ने कहा है कि एक पार्टी द्वारा सल्ट विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए दिल्ली से चार्टर बसों से वोटर लाये जा रहे हैं। और वे जहां से लाये जा रहे हैं वहां कोरोना का प्रभाव बहुत है। देखिए क्या कुछ लिखा है हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर। 👇
एक नया खतरा, सल्ट विधानसभा उपचुनाव से सल्ट क्षेत्र व अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। एक पार्टी विशेष द्वारा दिल्ली, फरीदाबाद और कुछ अन्य स्थानों से उत्तराखंड मूल के लोगों को वोट डालने के लिए लाया जाता है, वो लोग दोनों जगह वोटर होते हैं, चार्टर बसों में लाये जाते हैं। इस बार जिन क्षेत्रों से ये लोग लाये जा रहे हैं और जो कंपनी ला रही है, वो क्षेत्र इस समय कोरोना संक्रमण से बुरी तरीके से ग्रस्त है। जिला प्रशासन अल्मोड़ा और नैनीताल को संयुक्त रूप से ध्यान देना चाहिये कि ऐसी बसेज बिना जांच के गांव में न पहुंचें। कम से कम यदि इस तरह की वोटिंग को नहीं रोका जा सकता तो कोरोना टेस्ट के बिना, चार्टर बसेज से आने वाले लोगों को जो सीधे दिल्ली और दूसरे स्थानों से आ रहे हैं, उनकी जांच जरूर करवाई जाय।- (हरीश रावत)