“कुशल भारत कौशल भारत”: गांधी जयंती पर देश, फैशन और बदलाव के लिए खादी की तरफ़ बढ़ाए क़दम : केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी

Uttarakhand


फ़ोटो: केवी itbp में गांधी जयंती पर कार्यक्रम की झलकियां

देहरादून (Big News Today)

देहरादून में गांधी जयंती के शुभ अवसर न केवलकुशल भारत कौशल भारत प्रदर्शनी का आयोजन किया बल्कि ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफोरमेशन’ को भी बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए खादी प्रदर्शनी एवम् कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया।

फ़ोटो1: केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी देहरादून में गांधी जयंती

मुख्य अतिथि राम नारायण राज्य निदेशक प्रभारी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय {भारत सरकार } देहरादून, उत्तराखंड के द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, इनके निजी सहायक विजेंद्र जी भी उपस्थित रहे। विद्यालय की सजावट, रंगारंग कार्यक्रमो और प्रदर्शनी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

फ़ोटो2: केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी देहरादून में गांधी जयंती

विद्यालय के प्राचार्य और आयोजक संजय कुमार ने शिक्षकों और बच्चों की मेहनत को खूब सराहा और कहा कि हमारा विद्यालय स्किल इंडिया मिशन SIM की तरफ़ लगातार अग्रसर है और इसका श्रेय विद्यालय की कला शिक्षिका कहकशाँ और उनकी टीम और विद्यार्थियों को दिया। साथ ही खादी और कुशल भारत कौशल भारत को बढ़ावा देने के लिए आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया।

फ़ोटो3: केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी देहरादून में गांधी जयंती के अवसर पर बच्चे

कार्यक्रम का संचालन संगीता डोभाल ने किया, कहकशाँ और अनुराधा आहूजा के नेतृत्व में अंजू , रूबी, राहुल, वैशाली , अनिला, रितु काला , वर्षा , कुलदीप, नवीन, अनिल रावत, ए के श्रीवास्तव, आंचल, सोनम, मिनाक्षी शाह, रेखा, अनिल रावत, शालिनी त्रिपाठी, संजना, वी के नोडियल, संजय वर्मा, सीमा और बलविंदर आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

फोटो: गांधी जयंती पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स

विद्यालय के उप प्राचार्य सचिन कुमार राठौर और अजय गिलढियाल एवम् विद्यालय के कैप्टन दीपाली और तनिष्क ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फ़ोटो5: केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी देहरादून में गांधी जयंती

राज किशन और उनकी टीम ने रामधुन से, छात्रा ऐशलिषा ने अपने नृत्य से ,मुहम्मद अदी और अर्शिया ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

फ़ोटो6: केंद्रीय विद्यालय itbp दून में गांधी जयंती पर प्रदर्शनी

इसी उपलक्ष पर खादी ग्रामोद्योग की ओर से देश के लिऐ खादी फैशन के लिए खादी और बदलाव के लिए खादी विषय पर कराई गई प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों और लघु नाटिका करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवम् इनाम की धन राशि भी मुख्य अथिति द्वारा प्रदान की गई।

फ़ोटो7: प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मिले प्रमाणपत्र एवं गिफ्ट

तस्वीरों में देखिये कितने उत्साह और भविष्य के लिए प्रेरक उद्देश्य से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में गांधी जयंती का कार्यक्रम

फ़ोटो8: प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य
फोटो9: खादी से निर्मित विभिन्न उत्पाद
फोटो9: मिट्टीकला के नमूने
फोटो: मुख्य अतिथि के साथ पुरुस्कृत छात्रों का ग्रुप फोटो सेशन

कला विषय की शिक्षिका श्रीमती कहकशाँ ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों में खादी का महत्व एवं खादी के उपयोग के लिए प्रेरित करना भी रहा है, क्योंकि आज खादी भी फैशन में कहीं पीछे नहीं है।

Photo: मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं एवं कला शिक्षिका