Big Exclusive: सरकार के लिए हो सकती है चुनौती, विपक्ष भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड भंग करने को ला रहा है “गैर-सरकारी विधेयक”-सूत्र

Uttarakhand


फोटो: उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून

देहरादून

विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। क्योंकि मानसून सत्र में विपक्ष गैर-सरकारी तौर पर भू-कानून को लेकर संशोधन बिल और चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर निरसन बिल पेश करने जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मानसून सत्र के लिए सरकार कुछ विधेयक पेश करेगी जिसमें- आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक -2021 और DIT विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक-2021 पेश करेगी। इन दोनों विश्वविद्यालयों के एक्ट में कुछ छोटे-छोटे तकनीकी बदलवा बताये जा रहे हैं। लेकिन इनके अलावा सूत्रों का कहना है कि विपक्ष की तरफ से केदारनाथ विधायक मनोज रावत भू-कानून के लिए ‘ उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि -व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक-2021 सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के संकल्प के साथ विपक्ष की तरफ से विधायक हरीश धामी द्वारा ‘ उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन (निरसन) विधेयक- 2021 सदन में पेश किया जाएगा।

ये दोनों ही बिल ऐसे मामलों में हैं जिनपर काफी दिनों से राज्य में लगातार हल्ला हो रहा है लेकिन सरकार कोई फैसला नहीं कर पा रही है। अब 23 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में विधानसभा में बिल आने के बाद सदन में किस तरह से चर्चा होती है और इसपर सरकार का क्या रुख रहता है ये देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि इन दोनों ही मामलों को लेकर विपक्ष अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुका है।