देहरादून
बीजेपी के पर प्रवक्ता विनय गोयल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष अर सवाल उठाया है। गोयल ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि “कोई जरा याद करके बताना कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी चुनावी रैली के अतिरिक्त संगठनात्मक कार्य के लिये उत्तराखंड आए क्या? जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बार बार अनेकों दिनों के लिए लगातार आते रहते हैं। लगता है इस दौरान वे ईवीएम खराब-ईवीएम खराब की प्रैक्टिस करते रहते हैं।”
विनय गोयल ने कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ऐसे समय में सवाल उठाया है जब आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 दिनों के उत्तराखंड के दौरे पर हैं। कल भी वे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे।