विधायक ने जलसंस्थान के अधिकारियों की ली बैठक

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर ने जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पेयजल से जुड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पानी के संकट से न जूझना पड़े। विधानसभा में पेयजल समस्याओ के समाधान के लिए जल संस्थान अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन जिन क्षेत्रों में पेय जल की समस्या है वहाँ अतिरिक्त व्यवस्था की जाए और प्रस्तावित टयूबवेलों में जल्द से जल्द कार्य शुरू हो । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, पार्षद समिधा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बीना बिष्ट, अमिता सिंह, रमेश काला, मीरा कठैत, सोनू बाबूराम, मीनाक्षी मौर्य, अनिता सिंह मौजूद रहे।