BIG NEWS TODAY : क्या विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण में ही कराने को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही है या फिर अभी देहरादून में ही विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जायेगा। ये सवाल राजनीतिक गलियारे और ब्यूरोक्रेसी में दबी जबान से चर्चाओं में आ रहा है। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर अभी तिथियों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबित गैरसैंण में सत्र कराने को लेकर विधानसभा ने अपनी तैयारियों शुरु कर दी हैं। हालांकि विधानसभा का मानसून सत्र की तिथि तय करने के लिए मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत करते हुए निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन माना जा रहा है कि 20 अगस्त के बाद से ही मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जा सकता है। vidhansabha mansoon session gairsen
मानसून सत्र की तिथियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा है कि सत्र कब से होना है ये तो सरकार को ही तय करना है लेकिन विधानसभा की अपनी तैयारी हो रही है। हम गैरसैंण में सत्र कराने को तैयार हैं। देहरादून स्थित विधानसभा भवन में इन दिनों रिनोवेशन का काम व्यापक स्तर पर हो रहा है। सदन व दीर्घा से लेकर स्पीकर कार्यालय व गलियारे में तेज़ी से रिनोवेशन के काम हो रहे हैं। ऐसे में यदि विधानसभा देहरादून भवन में मानसून सत्र आयोजित किया गया तो क्या तैयारियां हो पाएंगी, इस सवाल पर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा है कि यदि देहरादून विधानसभा भवन में सत्र आयोजित किया जाएगा तो उसके लिए भी समय से तैयारी पूरी कर ली जाएगी। vidhansabha mansoon session gairsen
ई-विधानसभा की हो रही है तैयारीः स्पीकर – विधानसभा की कार्यवाई की प्रक्रिया भी जल्दी ही ऑनलाईन होने जा रही है। यानी विधानसभा में सदन की कार्रवाई व कार्यालयों का कार्य ई-विधानसभा के तहत हुआ करेगा। इसको लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। देहरादून स्थित विधानसभा भवन में रिनोवेशन के विभिन्न कार्यों में विधानसभा की सारी कार्यवाई ई-ऑफिस करने के लिए भी काम किया जा रहा है। सदन की कार्यवाई से लेकर सचिवालय के विभिन्न कार्यालय कक्षों को आईटी की आवश्यकतानुसार केबल आदि का काम पूरा किया जाना है। स्पीकर ऋतु खंडूरी का कहना है कि ई-विधानसभा करने के लिए काफी काम होना है, जिसको जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। vidhansabha mansoon session gairsen