देहरादून (Big News Today)

विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार हो सकता है, विपक्ष ने अपनी तैयारी कर रखी है। सत्र के पहले दिन विधानसभा में शाम को 4 बजे सदन में सरकार लगभग 4867 करोड़ रुपये का अनुमानित अनुपूरक बजट पेश करेगी। स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया गया है। साथ ही दलीय नेताओं की बैठक में स्पीकर ने विपक्ष के नेताओं से सदन में शांतिपूर्वक ढंग से मुद्दे उठाने की अपील की है। उधर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि शीतकालीन सत्र का समय बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि जनता के मुद्दे उठाने का पूरा समय मिल सके। स्पीकर ने विपक्ष से शांतिपूर्ण सदन चलाने के लिए सहयोग की अपील ज़रूर की है लेकिन विपक्ष के तेवर देखकर लगता है कि शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने जा रहा है।
बैठक के बाद स्पीकर ऋतु खंडूरी ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पहले दिन का एजेंडा तय करते हुए शाम 4बजे अनुपूरक बजट पेश करने का निर्णय किया गया है। उसके बाद आगे का एजेंडा तय किया जाएगा। स्पीकर ने कहा है कि उन्होंने दलीय नेताओं से निवेदन किया है कि सदन में शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखें, उन्होंने का कहा कि विपक्ष की बात में तल्खी जरूर हो सकती है लेकिन अपने मुद्दे उठाने के लिए शब्दों का चयन सदन की गरिमा का ध्यान रखते हुए करें। स्पीकर का कहना है विधानसभा का सत्र सभी विधायकों के लिए अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाने का मौका होता है। युवा विधायकों से भी निवेदन हैं कि अपनी बात जरूर रखें लेकिन शांतिपूर्वक तरीके से रखें।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि हमारा एजेंडा साफ है, शीतकालीन सत्र की समयावधि बढ़ाई जाए ताकि हमारे सदस्य मुद्दों को बेहतर तरीके से सदन में उठा सकें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार सदन का समय बढ़ाये और कामकाज के लिए अपना बिजनेस बढ़ाएं। आर्य ने कहा कि सदन में जो भी समय मिलेगा हमारे पास हम प्रदेश के जनहित के मुद्दे जरूर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में चरमराती कानून व्यवस्था, भर्ती घोटाले के मामले, कई मामलों में अनियमित्तताएँ, गैरसैण राजधानी में सत्र का ना होना जैसे तमाम मुद्दे हैं जिनको हम सदन में उठाने का काम करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं करना चाहते हैं लेकिन जनता के मुद्दे जरूर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेजरी बेंच के पास विपक्ष के मुद्दों का जवाब नहीं होता है तो सदन स्थगित कर देते हैं। आर्य ने बताया कि अभी कार्यमंत्रणा समिति के सामने 5 दिसम्बर तक का सत्र की बात आई है लेकिन पहले दिन का एजेंडा ही अभी तय हुआ । हम 4 दिसम्बर से आगे तक का भी एजेंडा स्पष्ट चाहते हैं सदन आगे बढ़ाने पर हमारी सहमति होगी
स्पीकर ने बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 600 से अधिक प्रश्न सदन में लगाये हैं। कार्यमंत्रणा समिति और दलीय नेताओं की बैठक स्पीकर ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बीएसपी दल के नेता मोहम्मद शहजाद, ससंदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,विधायक उमेश शर्मा काऊ भी शामिल हुए।