उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 24 मई को अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है और क्या कुछ कहा देखिए विडीओ में

Uttarakhand


ऋषिकेश 22 मई (By: Faizan khan ‘Faizy’)

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 24 मई को अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से भी आह्वान किया है कि उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम एवं होर्डिंग फ्लेक्स ना लगायें जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में पूरा प्रदेश एवं देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिनके परिजन इस घातक कोरोना के शिकार हुए हैं मेरे पास शब्द नहीं है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए, संकट की घड़ी में वह स्वयं एवं राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें हमेशा भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है एवं वही उनकी पूंजी है।


विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के फ्लेक्स होर्डिंग एवं कार्यक्रम आयोजित ना करें व ना ही उपहार भेंट करें इसकी जगह अच्छा होगा कि कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता रहा है जिसमें स्वच्छता अभियान, गंगा आरती ,फल वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा है कि वह इस बार अपने जन्मदिन पर एक पौधा रोपित करेंगे एवं भजनगढ़ में कुष्ठ रोगियों को फल आदि वितरित करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल