स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और मंत्री सुबोध उनियाल की हुई अचानक मुलाकात, पढ़िए किस महत्वपूर्ण मामले में हुई चर्चा।

Uttarakhand



देहरादून ( By: Faizan Khan )

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से यमुना कॉलोनी स्थित उनके शासकीय आवास पर भेंट वार्ता की।इस अवसर पर अग्रवाल ने भारत सरकार की जीएसटी काउंसिल में मंत्रियों की गठित समिति में सुबोध उनियाल को बतौर सदस्य अहम जिम्मेदारी मिलने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि केन्द्र की जीएसटी परिषद में क्षमता आधारित कराधान और विशेष संरचना योजना हेतु मंत्रियों के एक समूह में उन्हें बतौर सदस्य शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि इस टीम में ओड़िशा, दिल्ली, केरल, मध्यप्रदेश, हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश की राज्य सरकारों के एक-एक मंत्रियों के नाम शामिल है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालातों एवं रोकथाम के प्रयासों को लेकर भी विस्तृत रूप से बातचीत हुई।