breaking-: मसूरी पहुँचे अभिनेता विक्की कौशल , देखने के लिए उमड़े पर्यटक !

Uttarakhand


मसूरी Big News Today

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी नई फ़िल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुँचे। इस दौरान माल रोड समेत कई क्षेत्रों में फ़िल्म के कई दृश्य फ़िल्माए गए । माल रोड में शूटिंग के दौरान पर्यटकों का और फ़ैन्स का जमावड़ा भी लगा रहा ।फ़ैन्स को जैसे ही पता चला कि विक्की कौशल शूटिंग कर रहे है तो भारी संख्या में लोग वहाँ पहुँच गए ।विक्की ने फ़ैन्स को निराश ना करते हुए सभी के साथ सेल्फ़ी ली । इसके बाद कार से होटल चले गए । अभिनेता ने मीडिया से दूरी बनाए रखी ।