युवाओं के लिए अच्छी ख़बर- लोक सेवा आयोग ने समूह ग की 12 भर्तियों के लिए कैलेंडर किया जारी , 2567 पद भरेंगे , इस महीने से भर सकते है फ़ॉर्म पढ़िए पूरी ख़बर

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में समूह ग की 12 और भर्तियों का कलेंडर जारी कर दिया है।
आयोग ने 2567 पदों पर होने वाली इन भर्तियों के विज्ञापन प्रकाशन की तिथि व परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।

फ़ोटो- 12 भर्तियों की लिस्ट

सोमवार को राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ- राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ परीक्षा कलेंडर को लेकर बैठक ली। इसके बाद समूह ग की 12 भर्तियों का कलेंडर जारी कर दिया है।इससे पहले आयोग चार भर्तियों का कलेंडर जारी कर चुका है अध्यक्ष Dr. Rakesh Kumar ne कहा कि आयोग सभी परीक्षा इस साल दिसंबर से अगले साल दिसंबर के बीच संपन्न करा लेगा ,समूह ग से आयोग की भर्ती कलेंडर के हिसाब से 23 परीक्षाओं में से आयोग 18 करा चुका है बाक़ी चार परीक्षा इस साल के अंत तक करा ली जाएंगी ,पीसीएस मुख्य परीक्षा 12-15 नवंबर के बीच होने जा रही है।

फ़ोटो- पूर्व में जारी हुयी चार भर्तियाँ