देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: यूक्रेन पर रूस के हमला करने के बाद वहां फंसे उत्तराखंड के कई छात्रों के परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें फूटने लगी है। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में उत्तराखंड के कई छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के छात्र यूक्रेन में फंसे है। उत्तराखंड शासन द्वारा समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण यथा:- उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करें, ताकि उनकी सुरक्षा के सम्बंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
यूक्रेन में फंसे हमारे देश एवं देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाने को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं।
किसी भी सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते है
1800118797 (Toll free)
Phones:
+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905
देहरादून के कंट्रोल रूम
112 या
9411112972 पर सम्पर्क कर सकते हैं