देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
यूक्रेन में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी अपनी तरीके से मदद करने में जुटे हुए हैं ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है अपने पत्र में उन्होंने लिखा की ।
जैसा कि आपको विदित है कि रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़े युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्तराखण्ड समेत अन्य राज्यों के लोग भय और तनाव के वातावरण में वहां फंसे पड़े है। यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को स्वदेश लाने हेतु कृतसंकल्प है। इस दिशा में कार्य प्रारम्भ हो गया है।