ख़ौफ़नाक वीडियो: रूस के हमले के बाद यूक्रेन की तबाही का हालात दिखाता ड्रोन का वीडियो आया , लिंक क्लिक करके देखिए ताज़ा वायरल वीडियो

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

रूस और यूक्रेन के युद्ध में किसका कितना नुकसान हो रहा है इसपर तो अलग अलग चर्चाएं हो रहीं हैं। लेकिन इस बीच यूक्रेन से एक वीडियो वायरल होरा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि किसी पत्रकार ने ये ड्रोन से विडीओ बनाया है जो यूक्रेन की तबाही का नमूना दिखा रहा है। विडीओ में दिख रहा है कि सरकारी भवन ही नही बल्कि रिहायशी भवन बमबारी का शिकार हुए हैं। नीचे क्लिक करके देखिए ये वायरल विडीओ।
यूक्रेन की तबाही का मंज़र दिखाता है देखिये ताज़ा वीडियो