Big news today
पाठकों के प्यार के भरोसे bignewstoday अब स्टार्स और बड़े ब्रांड्स की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। bignewstoday पर भरोसा हासिल करते हुए फ़िल्म स्टार अजय देवगन ने पहली पसंद के रूप में ट्वीटर पर टैग किया है। ये आप सुधि पाठकों की बदौलत है जोकि निरंतर bignewstoday.in की खबरों पर भरोसा बढ़ा रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस हॉटस्टार डिज्नी प्लस पर कल रिलीज होने वाली है। सीरीज का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
अजय देवगन इस सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वो इस सीरीज में एक पुलिस अधिकारी के भूमिका में हैं। खास बात ये है कि इसमें अचानक ही अभिनेता के किरदार में बदलाव आ जाते हैं जिसमें अजय एक पुलिस अधिकारी से साइको क्रिमिनल बन जाएंगे। इस वेब सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियो और एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। जबकि उनकी यह सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर की हिंदी रीमेक है।