Election 2022: यूकेडी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, 14 प्रत्याशी घोषित किए

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। उक्रांद ने बुधवार को 14 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी तक पार्टी कुल 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
उक्रांद की दूसरी सूची में यमुनोत्री से रमेश चंद्र रमोला, गंगोत्री से जसवीर सिंह असवाल, घनसाली से कमलदास, नरेंद्रनगर से सरदार सिंह पुंडीर, चकराता से रामानंद चौहान, विकासनगर से प्रीति थपलियाल, सहसपुर से गणेश प्रसाद काला, राजपुर रोड से बिल्लू वाल्मीकि, नैनीताल से ओमप्रकाश, रामनगर से राकेश चौहान, भीमताल से हरीश चंद्र राहुल, जागेश्वर से मनीष सिंह नेगी, हरिद्वार से आदेश कुमार मारवाडी व सल्ट से राकेश नाथ गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने की। इस मौके पर संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बीडी रतूड़ी मौजूद रहे।