पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने दिल्ली प्रवास को लेकर मीडिया से की बातचीत , इस विषय को लेकर मिले थे पीएम से त्रिवेंद्र रावत

Uttarakhand


देहरादून Report By- Faizan khan

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दिल्ली प्रवास को लेकर पत्रकारों से बातचीत की।

प्रेसवार्ता के दौरान त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि पीएम मोदी से उनकी मुलाक़ात हुयी जिसमें राज्य के विभिन्न विषयों पर और पार्टी संगठन को लेकर भी बातचीत हुयी।

त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि 7,8 तारीख को मेरा दिल्ली प्रवास था ,राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे समय दिया तमाम विषयों पर उनसे मेरी बात हुई।

पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ मेरी बातें चीड़ का जो पैरुल होता है उसको लेकर भी हुई ,चीड़ हमारे विकास का बहुत बड़ा आयाम है।
75000 लोगों को हम पिरूल की पत्तियों से रोजगार दे सकते हैं।
रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि ये आप मेरे पसंद का विषय मेरे पास लेकर आए है जिसमें मुझे रूचि भी है।

त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि 2021 में मैंने सीमांत दर्शन 1 किया था और अब सीमांत दर्शन2 किया था अब आने वाले वक्त में सीमांत दर्शन 3 करूँगा ज़ाहिर है ऐसे दौरों से राजनीतिक फायदा भी होता है।

बैकडोर भर्तियों पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा ये बेहद दुःखद बल्कि ये आपराधिक कृत्य भी है। लेकिन सरकार ने जिस तरह से स्टेप लिया और एसटीएफ ने कार्रवाई की इससे लोगों का विश्वास बना है।

बैकडोर भर्तियों पर सीबीआई जांच के सवाल पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि सीबीआई से कोई विरोध नहीं है लेकिन जब एसटीएफ जांच कर रही है तो ठीक है।

UKSSSC से जुड़े अधिकारियों पर विजिलेंस की जांच पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि ये एक सिस्टम है ज़रूरत पड़ी तो एसटीएफ की जांच के दायरे में भी आएगा।

उत्तराखंड में आरएसएस के पदाधिकारियों में बड़े फ़ेरबदल पर बोले त्रिवेंद्र कहा कि ये आरएसएस का आंतरिक मामला है आरएसएस ख़ुद इस पर फैसला लेगा।