शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डेंगू के रोकथाम को लेकर अधिकारियों की ली बैठक , दिए ये निर्देश

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चधिकारियों के साथ डेंगू की रोकथाम के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में डॉ अग्रवाल जी ने शहरी विकास और स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर डेंगू की रोकथाम करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में मंत्री डॉ अग्रवाल ने महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य डॉ शैलजा से जिलेवार डेंगू की स्थिति जानी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। बताया कि राजधानी देहरादून में 128, हरिद्वार में 116, नैनीताल में 08, पौड़ी में 54, टिहरी में 20 मामले हैं, बताया कि डेंगू से प्रदेश में कोई जनहानि नहीं हुई हैं।

उन्होंने बताया कि देहरादून जनपद के ऋषिकेश में कुल केसों की संख्या 58 है, जिनमें सर्वाधिक 26 चंद्रेश्वर नगर के हैं। इसी तरह हरिद्वार जनपद के रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में तथा पौड़ी के ख़िरषु ब्लॉक के कल्यासौड़ में मामले देखने को मिल रहे हैं।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य के शहरी विकास निकाय जिनमें नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतें शामिल हैं, और स्वास्थ्य विभाग की टीमें आपस में समन्वय बनाकर जनजागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू को पनपने की जगह ही ना दी जाए। इसके लिए मच्छर से बचाव करने को सोशल मीडिया पूरा वाहन के जरिए जनता से अपील करें।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दें। टायर कूलर गमलों आदि जड़ों में पानी ना जमा होने दें। कहा कि जागरूकता संदेश देते हुए मॉस्किटो ऑयल का प्रयोग करने की भी सलाह दें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यदि किसी घर में डेंगू का लार्वा मिलता है, तो हिदायत दी जाए। दूसरी बार भी लावा मिलने पर चालान की कार्रवाई की जाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसी जगह जहां पर कंस्ट्रक्शन का काम निर्माणाधीन है सघन अभियान चलाकर लार्वा को नष्ट किया जाए। मंत्री डॉक्टर वाल जी ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ शैलजा को डेंगू से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड की सुविधा देने को भी कहा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि घबराए नहीं, सावधानी बरतें। अपने आसपास पानी जमा ना होने दें।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर शैलजा, राज्य कोविड-19 अधिकारी डॉ पंकज सिंह, सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष जोशी आदि मौजूद रहे।