देहरादून ( Big News Today)
यातायात पुलिस देहरादून का फ़ुट्पाथ बचाओ अभियान वर्किंग स्टाइल राजधानी की यातायात व्यवस्था के लिए अनुकूल साबित हो रहा है, सड़क की बाधा में अव्यवस्थित पार्किंग, निर्माण सामाग्री के विरूद्ध जनपद में नव गठित कोर समिति में जिलाधिकारी की अपेक्षानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा अपने कार्यक्षेत्रान्तर्गत अधीनस्थों की क्षण-प्रतिक्षण मॉनीटियरिंग की जा रही है साथ ही उनके निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ /मार्ग पर अनधिकृत खड़े वाहनों के विरूद्ध निरन्तर टोईंग तथा क्लैम्पिंग की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

जाखन क्षेत्रान्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा ऐसे चिन्हित स्थानों से लगभग 300 वाहनों के विरूद्ध एक सप्ताह में क्लैम्प लगाकर वाहनों के टॉयर लॉक किये गये । जो सप्ताहिक कार्यवाही में यातायात पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही है ।

अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार उनकी प्लानिंग में शहर के अतिक्रमित स्थानों को मुक्त कर यातायात संचालन की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार लाना है जिसके लिए वह निरन्तर प्रयासरत है उक्त वाहन जिन दुकानों /मॉल/होटल के सामने खड़े पाये गये उनके विरूद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही करते हुए, सुधार ना दिखने पर कठोर कार्यवाही हेतु एमडीडीए को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ।
इस अवसर पर सीओ ट्रैफ़िक पल्लवी त्यागी और थाना अध्यक्ष राजपुर रहे मौजूद।