देहरादून (Report By-: Faizan khan)
गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है पर्यटन आने शुरू हो चुके है जहां पूरे भारत से और दुनिया से लोग यहाँ घूमने आते है।बच्चों की स्कूल की छुट्टियाँ भी हो जाती है जिससे गर्मी के मौसम में ठंड का आनंद लेने पर्यटक यहाँ अपने अपने परिवारों के साथ घूमने आते है।
तो ऐसे में एक बड़ा सवाल ये भी है कि राज्य में और पर्यटक स्थलों पर गाड़ियों के जाम से आम जनता को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है राजधानी देहरादून से सभी पर्यटक स्थलों का रूट है जो भी पर्यटक पहाड़ों पर घूमने आते है जाम के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहने लगा है उनको पहले देहरादून से होकर ही अपने स्थल पर पहुँचना होता है तो ऐसे में स्थानीय जनता को गाड़ियों के जाम का सामना करना पढ़ रहा है।