देहरादून ( B.N.T. Bureau )
आखिर वो दिन आ ही गया जब प्रीतम सिंह सोमवार की सुबह 11बजे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में प्रीतम सिंह कल सोमवार को विधिवत तौर पर कार्यभार संभालेंगे। उसके तुरंत बाद प्रीतम सिंह प्रेस मीडिया के साथियों से भी वार्ता करेंगे। ज़ाहिर है प्रीतम सिंह कांग्रेस के चुनावी एजेंडे को सामने रखेंगे और सरकार के कामकाज पर भी टिप्पणी करने की संभावनाएं हैं। इस सबके बीच स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की याद भी जरूर आएगी।
प्रीतम सिंह के लिए नेताप्रतिपक्ष बनना एक चुनौती से हटकर दूसरी चुनौती को गले लगाने जैसा है। उनके कुछ नजदीकी लोग कहते हैं इससे से भी अधिक ये है कि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठने से ज़्यादा वे प्रदेश अध्यक्ष बने रहना चाहते थे। लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो जाहिर है कि विपक्ष के नेता के तौर पर मिशन 2022 की रणनीति को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी प्रीतम के सामने होगी। देखते हैं कि प्रितम आगे का क्या रोडमैप जाहिर करते हैं।