आज गौरीकला, किच्छा में शहीद देव बहादुर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया और कहा शहादत को याद रखने के लिए इंटर कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा- सीएम

Uttarakhand


आज गौरीकला, किच्छा में शहीद देव बहादुर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। अल्पायु में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर जी की शहादत को सदा याद रखने के लिए स्थानीय इंटर कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। देश की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को पुनः नमन।