देहरादून ( BNT TEAM)
उत्तराखंड में आज 33 मामले कोरोना के सामने आए वही आज किसी मरीज की नहीं हुई मौत लगभग 28 मरीज आज हो गए ठीक और 611 मरीज अब ठीक होने के लिए रह गए बाकी आज जिलों की अगर बात करें तो बागेश्वर में दो देहरादून में आज हरिद्वार में एक नैनीताल में चार पिथौरागढ़ में 11 उधम सिंह नगर में चार और चमोली में 3 मामले आए सामने वही अल्मोड़ा चमोली चंपावत पौड़ी गढ़वाल रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में एक भी मामला कोरोनावायरस आमने आया