बड़ी खबर- विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी से दिया इस्तीफ़ा , ये बताया कारण

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

अभिषेक ने अपने इस्तीफे के पीछे पीसीसी सदस्य चयन में वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी को कारण बताया है।

कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक सिंह का कहना है कि पीसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद से कई वरिष्ठ नेताओं में आक्रोश नजर आ रहा है। कांग्रेस परिवार को कोई नुकसान न हो इसलिए मेरी जगह किसी वरिष्ठ नेता को नामित कर दिया जाए। अभिषेक के इस कदम से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। अभिषेक का साफ कहना है कि पीसीसी में नामित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए प्रदेश में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है।

आपको बता दे कि पीसीसी ने सदस्यों की लिस्ट जारी की थी जबसे इसपर विवाद बढ़ गया है।सूत्रों के मुताबिक़ कुछ और सदस्य भी दे सकते है इस्तीफ़ा।