नई दिल्ली/बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सम्मानित किया हैं. ये सम्मान उन्हें राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है. ये कार्यक्रम बीती 11 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस मौके पर पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने Worldking Top Records 2023 Book का अनावरण किया.
तीरथ सिंह रावत को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनके क्षेत्र में खुशी की लहर है. उनकी पार्टी बीजेपी के पदाधिकारियों ने कहा कि तीरथ सिंह रावत छात्र जीवन से ही जन सरोकारों के प्रति समर्पित थे. बतौर एवीबीपी, आरएसएस, भाजपा के कार्यकर्ता के रुप में उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अहम योगदान दिया. उत्तराखंड आंदोलन में भी उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है.