अजब रिश्ते की गजब कहानी,
मुरादाबाद। (रिपोर्ट: कलीम अंसारी) तीन तलाक देने घटनाएं अक्सर अब भी सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना का मामला पुलिस के पास पहुंचा है, थानाक्षेत्र के रहमत नगर निवासी एक महिला ने अपने पति पर ‘तीन तलाक’ देने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला का कहना है कि करीब तीन वर्ष पहले उसका निकाह हुआ था और शादी के बाद से ही उसका पति, सास, ससुर, देवर और ननद दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे थे। महिला ने बताया है कि पंद्रह सितंबर को उसके पति ने प्रताड़ित करते हुए दबाव बनाया कि वह मायके से दो लाख रुपये लेकर आए। महिला ने इसतरह पैसों की डिमांड का विरोध किया तो पति ने उसे ‘तीन तलाक’ देकर और मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसएसपी कार्यालय ने थाना पुलिस से जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।