पाठकों को बधाई: Netflix aur Samsung ने भी बिग न्यूज टुडे को twitter पर प्रमोशन के लिए किया टैग

Uttarakhand


देहरादून

पाठकों के प्यार के और विश्वास के भरोसे www.bignewstoday.in वेब पोर्टल ताज़ा खबरों के अपनी पहुंच लगातार बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की तादाद बढ़ रही है। अब स्टार्स के साथ साथ बड़े ब्रांड्स की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। bignewstoday पर भरोसा हासिल करते हुए Netflix India ने बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की रिलीज़ हुयी फ़िल्म “धमाका” को हमारे Twitter हैंडल @Bignewstoday1 को टैग किया।

इसके अलावा विश्व की बड़ी मोबाइल कम्पनी Samsung Mobile ने भी अपने offical अकाउंट पर भी @Bignewstoday1 को टैग किया है । इससे पहले फ़िल्म स्टार अजय देवगन में हमारे ट्विटर हैंडल पर अपनी सीरीज के लिए टैग कर चुके हैं। ये आप सुधि पाठकों की बदौलत है जोकि निरंतर bignewstoday.in की खबरों पर भरोसा और विश्वास बढ़ा रहे हैं, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमसे जुड़ रहे हैं।