शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रत्नाल नदी पर बनाया अस्थाई पुल, पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारी

Bijnor Haridwar Uttar Pradesh


नजीबाबाद/बिजनौर (Ahsan-Ul-Hasan ‘Guddu’)
कांवड़ यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कांवड़ यात्रा मार्ग में हाइवे पर लगने वाले जाम से इस वर्ष निजात मिलने की उम्मीद है क्योंकि कांवड़ियों की पैदल यात्रा के लिए रतनाल नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण कराया जा रहा है !

इस वर्ष 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है, महाशिवरात्रि से करीब दो सप्ताह पहले ही नजीबाबाद- हरिद्वार मार्ग पर बड़ी संख्या में काँवड़ीयों का आवागमन शुरू हो जाता है ।
मार्ग में रतनाल नदी का पुल संकरा होने से कावड़ यात्रा के दौरान प्रति वर्ष काँवड़ीयों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ती है ।
इस जाम से निजात दिलाने के लिए मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में रत्नाल नदी पुल के नजदीक ही नदी पर एक अस्थाई पुल का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को मोटा महादेव पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह की देखरेख में लोक निर्माण विभाग की मदद से नदी में क्ह्यूम पाइप डलवा कर अस्थाई पुल का निर्माण शुरू कराया गया
*ऐसे होगा कांवड़ियों का आवागमन*
हरिद्वार से कावड़ लेकर काँवड़ीयें चिड़ियापुर से भागूवाला होते हुए मोटा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ।
कावड़िए इस वर्ष मोटा महादेव मंदिर से जल चढ़ाने के बाद नगला पिथौरा तिराहे से नदी के रास्ते पर निर्मित अस्थाई पुल से होते हुए सहानपुर के नजदीक तक पहुंचेंगे इसके बाद हाईवे से नजीबाबाद के लिए आवागमन करेंगे जिससे काँवड़ीयों को काफी राहत मिलेगी।