सूखे के हालात से राज्य में कृषि के नुकसान का आंकलन करा रही है सरकार

Uttarakhand


देहरादून

इस वर्ष सूखे के हालात से कृषि विभाग और किसान भी चिंतित होने लगे हैं। सरकार ने सभी जिलों से सुखेके हालात और उससे होने वाले नुकसान का आंकलन करके रिपोर्ट तलब की है। सभी जिलों को पत्र भेजकर शासन ने सूखे की रिपोर्ट तलब की है। कृषि और बागबानी मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि इसवर्ष सर्दियों में बारिश कम हुई है और इससे किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी और खेतों में नमी नहीं मिल रही है। सुबोध उनियाल ने कहा है कि सरकार किसानों के लिए चिंतित है और फसलों के हालात पर नजर रख रही है।