कोटद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। कोटद्वार विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल को घोर निराशाजनक बताते हुए कोटद्वार में विकास कार्याें को ठप्प करने तथा महंगाई, एवं भ्रष्टाचार की जननी बताया। सिम्मलचौड में एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की एक ईंट भी नहीं रखी गयी है, उल्टा विज्ञापनों में खरबों की धनराशि लुटाते हुए बेरोजगारों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है, कहा कि जितना पैसा भाजपा सरकार ने फर्जी विकास को दिखाने में खर्चा किया है, उतनी ही धनराशि में युवाओं के रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकते थे, कहा कि जब भी भाजपा सरकारें सत्ता में आयी है, देश एवं प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गये है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों के आते ही विकास की गति बढ जाती है, तथा युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसरों को तलाशा जाता है, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की योजनाओं को लागू किया जाता है, किसानों, मजदूरों तथा अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है, उन्होंने विधानसभा कोटद्वार के विकास को ठप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक भी विकास का कार्य न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने अपनी प्राथमिकाताऐं गिनवाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते हुए नगर निगम को सरसब्ज करने का भरसक प्रयास किया जायेगा, अन्यथा लोगों की राय लेकर नगर निगम को ही समाप्त करवा दिया जायेगा, साथ ही समस्त टैक्सों, विकास प्राधिकरण को भी समाप्त करवा दिया जायेगा, कहा कि मेडिकल कालेज, कण्वाश्रम का समग्र विकास, केन्द्रीय विद्यालय, मोटर नगर बस अड्डा, आवारा पशुओं की समुचित व्यववस्था का प्रबंध कर दिया जायेगा। साथ ही टाइगर सफारी का संचालन केन्द्र कोटडीढांग सनेह से कर दिया जायेगा, जिससे हजारों की संख्या में युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। कहा कि अब भाजपा के लिए कहने के कुछ नहीं बचा है, भाजपा सिर्फ अब जातिबाद, धर्म के नाम पर लोगों को लडाने का काम करेगी, उन्होंने भाजपा के मंसूबों से सावधान होकर कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाते हुए कोटद्वार की विकास की बुनियाद को मजबूती प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पर भी निसाना साधते हुए कहा कि टिकट न मिलने पर अब निर्दलीय प्रत्याशी भी झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम करने लग गये हैं। इस मौके पर चालीस वार्डाे के संयोजक, बूथ अध्यक्षों सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
